Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बुधवार को बिहार के कटिहार जिले में पहुंची।2020 के विधानसभा चुनाव अभियान के बाद राहुल गांधी की ये पहली बिहार यात्रा है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बुधवार को बिहार से पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करने वाली है।पश्चिम बंगाल में यात्रा का पहला चरण सोमवार को इस्लामपुर से बिहार में कदम रखते ही समाप्त हो गया।
Read also-बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को कही ये बड़ी बात
पार्टी नेताओं ने कहा कि ये राज्य के उत्तरी भाग में मालदा जिले के देबीपुर, रतुआ के माध्यम से सुबह करीब 11.15 बजे पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगा।झंडा सौंपने के बाद, यात्रा रतुआ स्टेडियम से शुरू होगी और सुजापुर की ओर बढ़ेगी, जहां रात्रि विश्राम से पहले राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे।एक फरवरी को ये मुर्शिदाबाद में प्रवेश करेगा।उन्होंने कहा कि अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 523 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर से होकर गुजरी है, जबकि मालदा और मुर्शिदाबाद दूसरे चरण में हैं।14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
