(अजय पाल)ED summons Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई।बता दें कि शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा गया। ईडी के द्वारा केजरीवाल को यह पाचंवा समन भेजा गया है। वहीं इससे पहले 13 जनवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।लेकिन वे ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए।
Read also-बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, ‘न्याय यात्रा’ के दौरान मची भगदड़, कार क्षतिग्रस्त
केजरीवाल को कब कब भेजे समन? – शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अरविंद केजरीवाल को पहला समन 30 अक्टूबर को भेजा गया था। जांच एजेंसी ने 2 नवंबर को उन्हें पेश होने के लिए कहा था।आम आदमी पार्टी ने पहले भी कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘वैध’ समन भेजेगा, तो वह उसके साथ सहयोग करेंगे.उन्होंने समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।
Read also- बीजेपी सरकार के 10 साल में बेरोजगारी ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया- प्रमोद तिवारी
क्या ईडी के सामने पेश होंगे केजरीवाल ?- ऐसे में मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर जाएगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। इससे पहले जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।तब वे उस वक्त भी ईडी के दफ्तर नहीं गए थे। दरअसल केजरीवाल उस समय गोवा दौरे पर थे। इससे पहले ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को सीएम को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
