उत्तराखंड- देशभर में तमाम सियासी दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी।
आपको बता दें, उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी का होमवर्क देखेने 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगी। इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, विधायकों, जिला अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगी।
Read Also: YSRCP ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की
कुमारी शैलजा के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि 10 फरवरी को प्रदेश प्रभारी कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के विधायकों, पूर्व मंत्री व 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के तमाम प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी। वहीं 11 फरवरी को जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक होगी और इसी दिन पांचों लोकसभा क्षेत्र के समन्वयक और 2019 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के घटक संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा और बैठक में बूथ स्तर पर संपर्क अभियान के साथ ही पार्टी के लिए चंदा देने की समीक्षा भी की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
