वॉशिंगटन: अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान किए गए रक्षा समझौतों की समीक्षा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा सऊदी अरब को गोला-बारूद की आपूर्ति कराने वाले समझौते की भी समीक्षा की जाएगी। एक समाचार एजेंसी ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
टि्वटर पर लिखा कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान किए गए तमाम महत्वपूर्ण रक्षा समझौतों की समीक्षा की जा रही है,
जिसके मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात को अत्याधुनिक लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है जबकि सऊदी अरब को कुछ निश्चित गोला-बारूद की आपूर्ति करने पर भी विचार किया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.