( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक रहे एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है और देश हित में किए गए उनके कार्यों की सराहना की है। वहीं चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर कर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। जयंत चौधरी के बयानों से अब साफ हो रहा है कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन का मन बना लिया है।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने दादा व पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज देश के लिए बड़ा दिन है मैं भावुक हूं मैं राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। देश उनका शुक्रिया अदा करता है। पीएम मोदी देश की नब्ज को समझते हैं।
Read Also: पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न देना दलगत राजनीति से परे का फैसला-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के फैसले से बेहद खुश और भावुक हुए जयंत चौधरी का एनडीए में शामिल होना अब तय ही माना रहा है। जयंत से जब बीजेपी से हाथ मिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “अब मैं किस मुंह से इनकार करूं।” अगर जयंत एनडीए में शामिल होते हैं तो यह विपक्षी गुट INDIA के लिए बड़ा झटका साबित होने वाला है। क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और INDIA गठबंधन को पहले ही कई बड़े झटके लग चुके हैं। चुनावी तैयारियों के बीच देश की राजनीति में पहले से ही आरएलडी के बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं।
इस पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की जानकारी देते हुए लिखा था कि “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।” वहीं इस पीएम मोदी के इस ट्वीट को री-ट्वीट कर जयंत चौधरी ने लिखा कि “दिल जीत लिया!”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
