( सत्यम कुशवाह ), जम्मू-कश्मीर- देश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं इसी के साथ सियासी बयानबाजी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के आगामी चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान कर दिया है और उनके इस ऐलान से INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फारूख अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे और जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।
Read Also: राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले सिद्धिविनायक पहुंचे बीजेपी नेता अशोक चव्हाण
इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर भी बयान दिया कि “मैंने अल्लाह से प्रार्थना की कि वह हमारी समस्याओं का समाधान करे और यहां शांति बनी रहे। हमारे पड़ोसी (पाकिस्तान) को यह समझने दें कि शांति महत्वपूर्ण है। बहुत हो गया। कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। अल्लाह हमें माफ कर दे।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
