मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का समन मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन को दिया झटका !

( प्रदीप कुमार ), श्रीनगर- INDIA गठजोड़ को बड़ा झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के किसी भी चुनाव में पूर्व गठबंधन में शामिल नहीं होगी और उनकी पार्टी अब स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।

श्रीनगर में सीट बंटवारे पर पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने कहा कि, ”जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, तो मैं एक बात क्लीयर कर देता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे।”

फारूक अब्दुल्ला INDIA Alliance के सबसे भरोसेमंद साथी रहे है। वे सभी बैठकों में शामिल होते थे।फारुक ने ऐसे वक्त में ये फैसला लिया है, जिस समय बिहार में JDU, यूपी में RLD, पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में पहले ही TMC झटका दे चुकी है, ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का ये फैसला INDIA Alliance को और कमजोर करेगा। हालांकि फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे वक्त भी आया है जब जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है।

Read Also: जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, फारूख अब्दुल्ला ने भी किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को पहले 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। जुलाई 2022 में ईडी ने मामले में अब्दुल्ला के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। इससे पहले दिल्ली-पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने रास्ते पहले ही अलग कर चुके हैं। नीतीश INDIA ब्लॉक के सूत्रधार रहे थे। नीतीश कुमार के ‌BJP के साथ मिलने के बाद उद्धव के सुर भी बदले नजर आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने 5 फरवरी को कहा कि, ‘मैं मोदीजी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे। आज भी हम दुश्मन नहीं हैं।’

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता अर्शीद महमूद खान अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।नौशेरा से चुनाव लड़ने वाले खान दांडेसर गांव से तीन बार के सरपंच रहे है।वही बीते दिन ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व एमएलसी रहीं शहनाज गनई ने बीजेपी का दामन थामा था। वहीं जम्मू कश्मीर में ये राजनीतिक हलचल तब बढ़ी हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान जम्मू में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *