West Bengal: दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार के खिलाफ बुधवार 28 फरवरी से दो दिन का धरना शुरू किया है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक राज्य की कानून-व्यवस्था लगातार खराब हो रही है। संदेशखाली में सत्तारूढ़ टीएमसी नेताओं ने ग्रामीणों पर अत्याचार किया है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
पुलिस शहजान शेख को छिपा रही है-दिलीप घोष
बीजेपी की राज्य इकाई ने मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना शुरू किया गया है। इस मौके पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस शहजान शेख को छिपा रही है। वो एक नंबर का क्रीमिनल है। उस पर हत्या, रेप, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से शरण देना, प्रतिबंधित सिरप फेंसेडिल और सीमा पार गायों की तस्करी से लेकर सरकारी योजनाओं का पैसा लूटने जैसे कई आरोप हैं। बावजूद इसके सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
फरार है शहजान शेख
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर नदी किनारे मौजूद संदेशखाली में लोग टीएमसी नेता शाजहान शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शहजान फिलहाल फरार है।
Read Also: Delhi Assembly: आतिशी ने लगाया उपराज्यपाल पर आरोप, कहा भाजपा नेता के जैसे कर रहे हैं काम
शहजान पर हैं इतने आरोप…
बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि निर्देश को अमान्य करके पुलिस ने शहजान को छुपाकर रखा है। उसके ऊपर खून, बलात्कार, बांग्लादेशी और रोहिंग्या के लोगों को ले आना, फेंसेडिल से गाय का तस्करी, सब प्रकार का अपराध और सरकारी योजनाओं का पैसा लूटने का आरोप है। उन्होंने कहा कि इतने साल उसके खिलाफ हमने आंदोलन किया लेकिन अब तक वो सरकार के हाथ नहीं लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टीएमसी का वो एक प्रॉपर्टी है जो वहां जीताकर देती है और उसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए भी देती नहीं है। इसीलिए हमको अदालत जाना पड़ रहा है और आज अदालत की अनुमति से हम धरने पर बैठे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
