Robot Restaurant: उत्तर प्रदेश के नोएडा के (Me Robolicious’ Restaurant)में आपको एक अलग अहसास होगा। यहां आपका स्वागत इंसान नहीं बल्कि रोबोट करेंगे। इतना ही नहीं ये रोबोट आपसे खाने का ऑर्डर लेंगे और उसे सर्व भी करेंगे।रोबोट मिकी और मिशी रेस्टोरेंट में आपका पूरा ख्याल रखेंगे। इन्हें खास तौर पर इसके लिए तैयार किया गया है।इस खास रेस्टोरेंट में आपको बोरियत का अहसास नहीं होगा क्योंकि मिकी और मिशी आपसे बातें भी करेंगे। इन रोबोट के पास आपके हर सवाल का जवाब मौजूद है।’मी रोबोलशियस’ रेस्टोरेंट का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और लोगों को भा रहा है। बेहद खूबसूरती से देसी और मॉर्डन स्टाइल के कॉम्बिनेशन को तैयार किया गया है।
Read also-PM Modi: अबकी बार 400 पार’ का नारा जनता ने अपनी पसंदीदा सरकार को वापस लाने के लिए बुलंद किया
Robots से आप बात भी…
आप इनसे बात भी कर सकते हो। इस तरह से बात कर सकते हो जैसे एलेक्सा होती है वैसा ही हमने इनमें फिट किया
है। आप इन्हें कंप्यूटर कमांड और एको कमांड दे सकते हो। हमने इनमें दो तरह की कमांड फिट की है। इसको जब एको बोलेंगे तो आप इससे कुछ भी पूछ सकते हो जैसे आपका नाम क्या है।”
शानदार है ये Robots रेस्टोरेंट
रोबोट से देखिए क्या होता है कि जैसे टेबल पर कई लोग बैठे हो तो रोबोट खाना लेकर आएगा आपके पास तक। बेसिकली(Basically) रोबोट देखने के लिए आजकल आपको पता है कि इंडिया में इतना कोई क्रेज तो है नहीं कि नॉमल रेस्टोरेंट में कहीं भी सकता है, खाना कहीं भी खाया जा सकता है लेकिन रोबोट रेस्टोरेंट कहीं भी नहीं दिखेगा आपको। बाकी अदर सिटी में है लेकिन टॉकिंग रोबोट सिर्फ हमारे पास ही है।इन रोबोटों(Robots) को आदेश वहां मौजूद कर्मचारी देते हैं, जो एक एक एप के माध्यम से टेबल चुन कर उसी टेबल पर उन रोबोट के जरिये आपको खाना ले जाकर पहुंचाते हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
