कहानी उस रक्तवीर की जिसने खून देकर बचाई सैकड़ों जान, 34 साल से कर रहे रक्त दान

Blood Donor in Jabalpur :

Blood Donor in Jabalpur : मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरबजीत सिंह बिना नागा किए हर तीन महीने पर ब्लड डोनेट करते हैं। ये सिलसिला चौंतीस साल से चल रहा है।सरबजीत बताते हैं कि उन्होंने पहली बार 1990 में पड़ोसी के लिए ब्लड डोनेट किया था। उन्हें अहसास हुआ कि जरूरतमंदों के लिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करना चाहिए। ब्लड बैंकों में हर वक्त पूरा स्टॉक नहीं होता।

Read Also: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश, तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए लागू करें प्रावधान

सरबजीत ने  दिया ये भावुक संदेश –  सरबजीत ने ब्लड डोनरों का ग्रुप बनाया है। वे हर तीन महीने पर अस्पतालों और ब्लड बैंकों में अपनी मर्जी से ब्लड डोनेट करते हैं।सरबजीत कहते हैं कि जब तक उनकी सेहत तंदुरुस्त है, वे ब्लड डोनेट करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। उनका मानना ​​है कि ज्यादा संख्या में लोग नियमित रूप से ब्लड डोनेट करें तो किसी मरीज को खून की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read Also: गिरने वाला है तापमान! झमाझम बारिश से मिलेगी लोगों को राहत

सरबजीत सिंह, ब्लड डोनर– मेरा लोगों से निवेदन है की वेट न करें, कोई इंतजार न करें, कोई आपका दरवाजा आकर खटखटाए तभी आप रक्तदान करेंगे। रक्तदान को आप उस रूप से लेके चले जैसे आप सवेरे घर से निकलते हैं, मां-बाप के पांव छूकर निकलते हैं, भगवान को अगरबत्ती लगा के निकलते हैं, प्रार्थना कर के निकलते हैं, वैसे हर तीन महीने में बिना सोचे समझे आपने निकट ब्लड बैंक में जा कर के रक्तदान करें। इस से ब्लड बैंक आपके फुलफिल रहेंगे तो हो सकता है की आपना कोई होगा तो उसको भी रक्त से मिलेगा। जिस से की उस मरीज़ को ब्लड मिल जाएगा तो उसकी जान बच जाएगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *