RPF: दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मार्च निकाला और प्लेटफॉर्म का जायजा लिया। ये इंतजाम स्टेशन पर मची भगदड़ के एक दिन बाद किए गए, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में मदद करने में जुटे रहे। सुरक्षाकर्मी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं और लगातार ट्रेनों के बारे में जानकारियां दे रहे हैं। CRPF के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर चक्कर लगा रहे हैं और सुरक्षा उपायों की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) KPC मल्होत्रा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
Read Also: IPL ट्रॉफी को लेकर KKR पूरे देश की विजय यात्रा पर, शानदार पुरस्कार जीतने का मिल सकता है मौका
मल्होत्रा ने कहा कि यात्री पहले ही विशेष ट्रेन में सवार हो चुके हैं, जो प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, हमने विशेष ट्रेनों के साथ-साथ नियमित ट्रेनों के लिए भी अतिरिक्त तैनाती की है। रस्सी से बैरिकेडिंग की गई है, जिसके कारण कोई भी आगे नहीं बढ़ रहा है और सब कुछ नियंत्रण में है। DCP को स्टेशन पर कई चक्कर लगाते और सुरक्षा उपायों की निगरानी करते देखा गया।
Read Also: PM मोदी: 2030 की समय सीमा से पहले भारत ने हासिल किया इतने करोड़ का कपड़ा निर्यात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत पर एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने रविवार को कहा कि ये घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए, जहां प्रयागराज की ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
