Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली- एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली- एनसीआर में सोमवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। X पर एक पोस्ट में बताया गया कि भूकंप का स्थान नई दिल्ली था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसीलिए तेज झटके महसूस हुए। कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ ।

Read Also: भगदड़ के एक दिन बाद पुलिस, RPF ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का लिया जायजा

दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके इतने तेज थे कि कई सेकंड तक धरती डोलती रही। लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए। National Centre For Seismology के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया जिससे लोगों की नींद उड़ गई। लोगों में दहशत फैल गई और वे एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके दिल्ली-NCR के साथ पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए।
बता दें कि फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

Read Also: IPL ट्रॉफी को लेकर KKR पूरे देश की विजय यात्रा पर, शानदार पुरस्कार जीतने का मिल सकता है मौका 

समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते है लेकिन इतनी तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं। दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है। कंपन इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य चीजें हिलने लगीं। ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो। घरों के दरवाजे और खिड़कियां सब हिलने लगीं।

दिल्ली में नेताओं ने भी भूकंप की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सहारा लिया। BJP नेता तजिंदर बग्गा ने सवाल पूछते हुए पोस्ट किया, ‘भूकंप?’, वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया। दिल्ली-पुलिस ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ‘हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें।’ 7 जनवरी को दिल्ली में झटके महसूस किए गऐ थे, जब तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी। Earthquake Tremors in Delhi

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *