नई दिल्लीः कारोबार के दौरान आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर के समय सेंसेक्स 1110 अंकों की गिरावट के साथ 49778 के स्तर पर और निफ्टी 14700 अंक से नीचे खिसक गया।
गिरावट के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.62 लाख करोड़ रुपए घटकर 200.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो शुक्रवार को 203.98 लाख करोड़ रुपए था। आपको बता दें, भारत में कोविड 19 मामलों की बढ़ती चिंताओं से निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, बैंक निफ्टी में 1.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और मीडिया शेयर दबाव बना रहे हैं।
निफ्टी ऑटो में 2.15 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.88 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.24 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.45 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 3.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
टॉप गेनर्स
अदानी पोर्ट्स, JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ONGC, कोटक महिंद्रा, HDFC बैंक
टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डीज़ लैब्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
