केरल तट के पास मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, नौसेना की सूझबूझ से टला हादसा

Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिंगापुर मालवाहक जहाज पर लगी आग को बुझाने के लिए चल रहे अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह आग 9 जून को कंटेनर में विस्फोट के बाद लगी थी। जहाज को तट से दूर रखने के लिए उसे टो करना शुरू कर दिया गया है।ये घटना भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 9.20 बजे केरल के कन्नूर जिले में अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई।

Read also- Odisha: सुंदरगढ़ में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट से CRPF जवान की मौत

ICG ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “MV WAN HAI 503 पर लगी आग को बुझाने और समुद्री पर्यावरण की रक्षा करने के लिए चल रहे अभियान में एक बड़ी उपलब्धि! @IndiaCoastGuard के जहाजों ने FF ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे बचाव जहाज को बेहद चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन में टो से जोड़ा जा सका। @indiannavy सी किंग हेलीकॉप्टर को #HQSNC द्वारा बचाव दल को नीचे उतारने का काम सौंपा गया था, जिन्होंने टो को #ICG जहाजों से साल्वेज टग में शिफ्ट किया।”

Read also- Ahmedabad: अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रियंका गांधी ने सुधारात्मक कदम उठाने का किया आह्वान

सिंगापुर के झंडे वाले जहाज के 22 चालक दल के सदस्यों में से 18 को नौसेना, भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) और अन्य एजेंसियों ने सोमवार को बचा लिया।आईसीजी ने नौ जून को एक बयान में कहा था कि चालक दल के सदस्यों में आठ चीनी, छह ताइवानी, पांच म्यांमारी और तीन इंडोनेशियाई नागरिक शामिल हैं।रक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि यह अभी भी पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *