Bigg Boss OTT 3 में आया नया ट्विस्ट, विशाल पांडे, लवकेश और सना मकबूल की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss OTT 3:

Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी थ्री में हर नया मोड़ देखने को मिल रहा है।बिग बॉस ओटीटी थ्री के घर में पिछले हफ़्ते एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें दोस्ती की परीक्षा ली जा रही है। ऐसी ही एक दोस्ती जो सुर्खियां बटोर रही है, वो है विशाल पांडे, लवकेश और सना मकबूल की दोस्ती। शो के शुरुआती दिनों में तीनों प्रतियोगियों ने एक मजबूत रिश्ता बनाया था, लेकिन हाल की घटनाओं ने उनके बीच दरार पैदा कर दी है।

Read also-संसद में बोले बिप्लब कुमार देब, MSP का सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को मिला

विशाल ने सना के बयान पर अपनी निराशा जताई- परेशानी तब शुरू हुई जब पिछले वीकेंड का वार में होस्ट अनिल कपूर ने सना मकबूल पर “नकली” होने और शो में असली रिश्ता बनाने में फेल होने का आरोप लगाया। सना ने ये भी कहा था कि वो दोस्ती में “धोखा” दे सकती हैं और उन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। ये बयान विशाल पांडे को पसंद नहीं आया और उन्होंने सना का सामना किया।विशाल ने सना के बयान पर अपनी निराशा और दुख जताया, जिसकी वजह से दोनों के बीच तीखी बहस हुई। सना और विशाल दोनों के करीबी लवकेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई।

Read also-IPU अध्यक्ष और तंजानिया की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष डॉ. तुलिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

दर्शकों को लगा शॉक-  उनके बीच उस वक्त तनाव और बढ़ गया जब घरवालों ने सना पर आरोप लगाया कि वो घर की जिम्मेदारियां देते समय अपने दोस्तों, खासकर नैजी का पक्ष लेती हैं। विशाल और लवकेश को लगा कि सना निष्पक्ष नहीं हैं और वो जितना नैजी का पक्ष ले रही है, उतना उनका पक्ष नहीं लिया जा रहा है।शो के खत्म होने के करीब है, इसके साथ ही हर किसी के मन में सवाल है कि क्या विशाल पांडे, लवकेश और सना मकबूल की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी थ्री के घर के बाहर बची रहेगी। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या तीनों कंटेस्टेंट अपने मतभेदों को भुलाकर शो के बाहर अपनी दोस्ती जारी रख पाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *