राजधानी दिल्ली में मौजूद चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेफिक से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की एक लेन का कार्य पूरा हो गया है जिस पर यात्री अब यात्रा कर सकते है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सूचित किया है कि आईआईटी से नेहरू प्लेस तक जाने वाली दूसरी लेन पर ट्रैफिक की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि मरम्मत का काम तकरीबन 16 अप्रैल तक चलेगा। जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या से लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। जिसमे ट्रैफिक पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड व्यावसायिक वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से जाने के निर्देश दिए है और ट्रैफिक से बचाव के लिए पंचशील फ्लाईओवर से अगस्त क्रांति मार्ग , मूलचंद फ्लाईओवर मार्गो को अपनाने की अपील की है।
Read Also – केजरीवाल ने झाडू से गंद बाहर फेंकने कि जगह सारा अंदर इकठ्ठा कर लिया – अनिल विज
बता दें चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की तरफ से जाने वाले यात्रियों को मरम्मत कार्य की वजह से रोजाना स्तर पर ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। बता दें PWD ने 12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू किया था। 19 दिन में एक तरफ के हिस्से पर काम पूरा कर लिया गया है। और अब दूसरे हिस्से पर काम शुरू किया गया है।
बहरहाल बताया जा रहा है महज कुछ दिनों में चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का सुनिश्चित रूप से काम पूरा हो जाएगा और यात्री सरल रूप से यात्रा यानी आवागमन आसानी से कर पायेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

