Iran Israel War: ईरान से निकाले गए 310 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान पहुंचा दिल्ली

Iran Israel War:

Iran Israel War: ईरान से एक और निकासी विमान शनिवार को 310 भारतीय नागरिकों के साथ नई दिल्ली पहुंचा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इसके साथ ही, ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच कुल 827 भारतीयों को निकाला गया है।भारतीय अधिकारियों ने अपने ईरानी समकक्षों के साथ समन्वय में, फंसे हुए छात्रों को तेहरान से मशहद तक ले जाने में मदद की।

कुल मिलाकर, लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों की एक श्रृंखला के माध्यम से घर लाया जा रहा है।तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात (रविवार को सुबह तीन बजे के आसपास आने की उम्मीद) से एक सहित दो अतिरिक्त उड़ानें भी निर्धारित हैं।इससे पहले गुरुवार को 110 छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते बाहर निकाला गया था।

Read also- तमिलनाडु: कोयंबटूर के वलपराई में तेंदुए के हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत

सना परवीन- हालात तो कुछ जगह ठीक है, कुछ जगह क्रिटिकल भी है।बट जहां से हम आए हैं वहां कुछ हुआ है थोड़ा बहुत मिसाइल का। तो सारे बच्चे डरे हुए थे, हमारी सरकार ने अच्छा किया तो हम यहां आ गए।”

रूही बेगम- जो भी हमारी गवर्नमेंट ने जो भी इंजताम किए थे वहां पर भी हम लोगों को अच्छे से रखा था। खाने पीने का भी अभी तक तो हमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई। वहां से यहां हम अच्छे से आ गए।

Read also- जम्मू कश्मीर में रेलवे कर्मचारियों ने किया योग अभ्यास, दिखा अलग नजारा

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *