भिवानी मे तिगड़ाना मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो सगी बहनों को टक्कर मार दी इससे दोनों बहने घायल हो गई घायलों को चौधरी बंसीलाल संभालने हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं तिगड़ाना मोड़ के निकट लकड़ी लेने के लिए गई थी जब वे तिगड़ाना से भिवानी की तरफ पैदल आ रही थी इसी दौरान एक गाड़ी चालक ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गई घायलों को चौधरी बंसीलाल सामान्य हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी आगामी को शुरू कर दी है।
डैनी सिंघीकाट भिवानी के प्रधान ने बताया कि उनके समाज की दोनों महिलाएं लकड़ी लेने के लिए तिगड़ाना मोड़ के निकट गई हुई थी वही एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी उस घटना में दोनों की मृत्यु हो गई एक महिला भारती की तीन लड़कियां हैं वही लक्ष्मी की शादी कुछ महीने पहले हुई थी जो भी प्रेग्नेंट हुई थी जिसका पहला बच्चा था वह भी इस घटना में मृत्यु हो गई उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गाड़ी वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
विशाल लक्ष्मी के पति ने बताया कि मेरी पत्नी लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी और वह गर्भवती थी और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई शादी 11 महीने पहले ही हुई थी उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि गाड़ी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए । जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली थी कि तिगड़ाना मोड़ के निकट एक गाड़ी में दो महिलाओं को टक्कर मार दी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
