चार साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण, चौथी बार मिस हुई डेडलाइन

Palwal news, चार साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण,
( दिनेश कुमार ) : पलवल, रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा करने की डेडलाइन एक बार फिर मिस हो गई। अब तक चार बार इस फ्लाईओवर के निर्माण को पूरा करने की डेडलाइन मिस हो चुकी है। इस फ्लाईओवर को इसी माह तक पूरा होना था। मगर अब बताया जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य जनवरी या फरवरी माह तक पूरा हो पाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी 20 प्रतिशत बाकी बचा हुआ है। अधूरा पड़ा फ्लाईओवर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।      Palwal news
 इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में 45 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था। 18 माह में इस फ्लाईओवर को बनकर तैयार हो जाना था। मगर इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चार साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। चार साल से लोग फ्लाईओवर ना बनने के कारण प्रभावित हो रहे हैं। फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कराने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी धरना भी दे चुके हैं, जिसको प्रशासन ने आश्वासन देकर समाप्त करा दिया था। धरने के बाद काम शुरू तो करवा दिया गया, मगर काम की गति काफी धीमी है। फ्लाईओवर बना रहे ठेकेदार पर करीब 40 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इस अधूरे फ्लाईओवर के कारण आसपास के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। नागरिकों को पलवल से आवागमन के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ता है। उन्हें पलवल आवागमन के लिए कई किलोमीटर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और यह रास्ते जर्जर स्थिति में हैं। आसपास की सड़कें भी खोदकर रख दी गई हैं। बरसाती मौसम में इन रास्तों में कीचड़ और जलभराव से उनका जीना दूभर हो गया है। राहगीर गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
 इस फ्लाईओवर के बन जाने से हसनपुर, बडौली, रसूलपुर, लोहागढ़, रौनीजा, छज्जूनगर, होशंगाबाद, अच्छेजा, कुशक, बाडका, खटका, अमरौली, सुलतापुर, रहीमपुर, लुलवाड़ी, भवाना, टप्पा, बिलोचपुर, सतुआ गढ़ी, माहौली, बाता, कमरावली, करीमपुर, मीसा, समेत दर्जनों गांवों और कालोनियों के निवासियों को फायदा होगा। लोगों का कहना है कि इस पुल के निर्माण कार्य में देरी पर देरी आने के चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके व्यापार पिछले 4 साल से ठप पड़े हैं। कई दुकानदार तो यहां से दुकानें बंद भी कर गए हैं। कोरोना और महंगाई की मार ने पहले ही उनकी कमर तोड़कर रख दी थी। अब इस फ्लाईओवर कर निर्माण कार्य भी उनके लिए जी का जंजाल बना हुआ है उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
पलवल, रसूलपुर रोड स्थित रेलवे फाटक के ऊपर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्रों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है। स्कूल जाने के लिए छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार कर रहे हैं। स्कूली छात्रों का इस तरह रेलवे लाइन को पार करना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इससे पहले भी 2 छात्रों व एक छात्र के पिता की मौत रेल की चपेट में आने से हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि परिजनों को अपने बच्चों की चिंता नहीं है, मगर स्कूल जाने के लिए कोई और रास्ता ना होने की वजह से वह भी मजबूर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Palwal news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *