एक पल में धूप-एक पल में छांव… जानें कैसा है मौसम का मिजाज?

Weather Update: Sunshine in one moment, shade in the next... Know what is the mood of the weather? Weather in UP , Weather Forecast, Noida rain, Noida heavy rain today,up weather alert, heavy rain uttar pradesh , UP rain Alert, Weather, up imd alert , uttar pradesh imd weather update , up weather , today's weather update , up monsoon, up heavy rain alert, lucknow mausam, Chitrakut, mathura, Aligarh mausam, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weathernews, #WeatherAlert, #WeatherWatch, #weatherreport, #weather, #WeatherUpdateToday, #mausam, #WeatherWonders, #seasonal, #climate, #forecast, #NatureNirvana, #WeatherWisdom, #MeteorologicalDepartment, #atmospheric, #climatecraze, #IMD, #IMDAlert, #rainydays, #mansoon, #UttarPradesh, #delhi, #Mathuranews

Aaj Ka Mausam: भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार 20 सितंबर को धूप के साथ ही आसमान में बादल भी देखने को मिले। दो दिन पहले तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन बादल रहेंगे साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। आज (21 सितंबर 2024) देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। Aaj Ka Mausam

Read Also: कांग्रेस नेता अजय माकन ने साबित किया सीखने की उम्र नहीं होती, एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में किया PG डिप्लोमा कोर्स

बता दें, उत्तर प्रदेश में बारिश की मात्रा कम होने लगी है। पिछले दिनों हुई बारिश के बीच, कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति है। कई स्थानों पर नदियां उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह मौसम कुछ ठंड होगा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा धूप भी तेज होती जाएगी। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है। मानसून की वापसी को देखते हुए, मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है।

Read Also: महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को संरक्षण देती है BJP : कांग्रेस

शनिवार 21 सितंबर को मौसम विभाग ने कहा कि झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्रयागराज, कौशांबी, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली में भी बारिश होने की उम्मीद है। कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। साथ ही महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, संतकबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर और श्रावस्ती में भी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं होने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *