(देवेंदर शर्मा): आप पार्टी के राज्यसभा सांसद ने अडानी के गिरते हुए शेयरों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा है कि यह दोनों की मिलीभगत से हुआ है और आम जनता के पैसे को जानबूझकर डुबो दिया गया है। इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या फिर जी सीटिंग जज से जांच होनी चाहिए। सुशील गुप्ता रोहतक जिले में आप पार्टी के जिला कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली ईडी अब कहां है जब अडानी ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया है।
सुशील गुप्ता ने कहा कि अडानी के साथ मोदी सरकार की सीधी हिस्सेदारी है ना कि केवल संरक्षण। महज 8 साल में अदानी की संपत्ति ढाई सौ गुणा कैसे बढ़ गई। उन्होंने कहा कि देश में एसबीआई और एलआईसी में आम लोगों का पैसा लगता है और उस पैसे को सरकार व अडानी ने मिलीभगत कर डुबो दिया है। इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या किसी सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह ईडी कहां है जो अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। ईडी को अडानी के ऊपर भी कार्रवाई करनी चाहिए। आप पार्टी लोगों को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर भी उतरेगी।
Read also: CM केजरीवाल ने कहा देश की संसद ने भी माना दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में हो रहा सुधार
साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी हरियाणा में एक मजबूत संगठन तैयार करेगी। आम आदमी पार्टी का जिस तरह से परिवार बढ़ा है उसी वजह से संगठन को बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार में भ्रष्टाचार बेरोजगारी तथा क्राइम चरम सीमा पर बढ़ा हुआ है और ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। ओपीएस हमने पंजाब में लागू की है और हरियाणा में भी सरकार बनने के बाद यह लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा में सरकार बनाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
