(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देश की संसद ने भी माना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण स्तर में सुधार को दिल्ली वालों के प्रयासों का नतीजा बताया है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है। लेकिन अब केजरीवाल सरकार इसको खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है। कुछ सालों की तुलना में अगर राजधानी को देखे तो हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। राजधानी दिल्ली में अक्षर सर्दियों के मौसम में प्रदूषण दम घोटू हो जाता है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर इसको खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है।
विंटर एक्शन प्लान के तहत केजरीवाल सरकार इसके ऊपर काम कर रही है तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिल्ली की आबोहवा में हुए सुधार को लेकर कहा है कि देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है। हम यदि ठान लें तो हर मुश्किल काम संभव है। इसी तरह आने वाले समय में हमें वायु गुणवत्ता में अभी और भी सुधार करना है।
बता दें कि हाल ही में संसद के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के मुताबिक साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या बढ़ी है। सीपीसीबी के आंकड़ों से यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण के के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2016 और वर्ष 2021 के बीच पीएम 2.5 की वार्षिक एकाग्रता में भी 22 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि इसी अवधि में पीएम 10 की एकाग्रता में 27 प्रतिशत की कमी आई हैं। आर्थिक सर्वेक्षण ने वर्ष 2017 और वर्ष 2021 के बीच मासिक एक्यूआइ की भी तुलना की। इसमें सामने आया कि वर्ष 2021 के नौ महीनों में वर्ष 2017 के इन्हीं महीनों की तुलना में एक्यूआइ भी कम दर्ज हुआ।
Read also: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन
बता दें कि दिल्ली में तेज हवाओं, 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध, प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्यों पर रोक, ग्रीन एरिया बढ़ने, पटाखों पर प्रतिबंध, आसपास के राज्यों में पराली जलाने पर रोक और सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है की देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
