AAP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगभग हो गया है। बता दें कि AAP दिल्ली में चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी ।आज साझा गठबंधन का ऐलान हो सकता है । वहीं आज कांग्रेस और आप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।आप दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकती है। इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। जो आज हो सकता है।
Read also-Chhattisgarh News: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, शुरू करेंगे 34,400 करोड़ की परियोजनाएं
बता दें कि हाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ा अपडेट दिया था । मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने गठबंधन पर बातचीत के बारे में जानकारी दी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति बनी है।वहीं कांग्रेस पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
