Jalandhar Bypoll Results: (आकाश शर्मा)जालंधर लोकसभा उप चुनाव में सुबह से वोटिंग की गिनती चल रही, जिसमें आप उम्मीदवार सुशील रिंकू की बढ़त बनाए हुए हैं। यहां पर मुकाबला चार पार्टियो के बीच था। काग्रेंस, शिरोमणी अकाली दल ,आम आदमी पार्टी, भाजपा के बीच मुकाबला है।
Live Updates…
दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम मान ने पंजाब की जनता को जीत की बधाई दिया और कहा कि, जनता ने आम आदमी पार्टी के काम पर वोट किया है।
24 साल बाद पंजाब की जालंधार सीट पर कांग्रेस साफ हो गई है। Aap के सुशील कुमार रिंकू जालंधर लोकसभा में उपचुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ लोकसभा में पंजाब से फिर Aap का खाता खुल गया है। पहले भगवंत मान इकलौते सांसद थे, अब रिंकू बनेंगे। 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था।
लेहरा विधायक ने जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत बताते हुए जीत की बधाई दी।
अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू लगातार अपनी बढत बनाए हुए हैं। वे कांग्रेस उम्मीदवार से 52 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 50003 वोटों से आगे चल रहे हैं। आप कार्यकर्ता ढोल बजाकर जश्न मना रहे हैं।
31 हजार वोट से रिंकू चल रहे आगे
जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में आप कांग्रेस का किला ध्वस्त करती नजर आ रही है। आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने 31 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। ये आंकड़ा पल पल बढ़ता जा रहा है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस , तीसरे पर बीजेपी और चौथे पर अकाली बसपा प्रत्याशी बने हुए है।
मतगणना कपूरथला रोड़ स्थित डायेक्टर लैड़ रिकार्ड एंड स्पोर्टस कॉलेज में बनाए काउंटिंग सेंटर पर हो रही हैं । शुरुआत दौर में पेपर बैलेट की गिनती में आप पार्टी लगातार आगे चल रहें हैं।
Read also –UP Nikay Chunav यूपी निकय चुनाव में वोटों की गिनती शुरु, जानिए पल पल की Live Updates……
आप के रिंकू सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार से 27000 वोटो की बढत बनाए हुए हैं ।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदार सुशील रिंकू को 143931 वोट, कांग्रेस के उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी को 116431 वोट, भाजपा के उम्मीदवार इंदर इकबाल अटवाल 75672, अकाली दल-बसपा के उम्मीदवार सुखविंदर सुक्खी 69350 को मिल रहें है।
इस पर आम आदमी के खेंमे में जशन का माहौल हैं। Jalandhar Bypoll Results:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
