लिंडा याकरिनो होंगी ट्विटर की नई सीईओ ,एलन मस्क ने किया एलान 

(अजय पाल)- ट्विटर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ मिल गई है। माइक्रोब्लॉगिंग की कमान अब एक महिला के हाथ में होगी। इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट कर दी। ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकरिनो होंगी। एलन मस्क ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वह छह हफ्ते के भीतर ट्विटर ज्वाइन कर लेगी।

LindaYaccarino फिलहाल NBC Universal के ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं। मस्क ने गुरुवार को Twitter के नए CEO को लेकर ऐलान किया है, जिसके बाद  LindaYaccarino के नाम की खूब चर्चा हुई थी ।

एलन  मस्क ने ट्वीट  किया
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया और कहा नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकरिनो का स्वागत करके उत्साहित हूं। मस्क ने बताया कि वह  पिछले छ महीने से ट्विटर के नए सीईओ की तलाश कर रहे थे।अब उनकी यह इच्छा पूरी हुई है।

Read also –Yashasvi Jaiswal IPL 2023, यशस्वी जायसवाल ने KKR के खिलाफ जड़ा 13 गेंदों में 50 रनो का शानदार अर्धशतक

एलन मस्क ने खुशी प्रकट  की
एलन मस्क ने गुरुवार को  ट्वीट किया और बताया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया गया है। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *