आप नेता गोपाल राय ने की बैठक, लंपि वायरस पर जताई चिंता

AAP ON BJP

(साहिल भम्बरी): लंपि वायरस का कहर दिन -प्रतिदिन गायों में तेजी से फैलता जा रहा है। वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकारे तमाम फैसलें ले रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि , राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश अजर हिमाचल में लंपि वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। और दिल्ली में 173 लंपि वायरस के मामले सामने आए है। गोपाल राय ने कहा जिन गाय को लंपि वायरस है उन सभी गायों को आइसोलेट किया जाएगा जिससे बाकी गाय इस वायरस की चपेट में न आए।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के आसपास के सभी राज्यों में खासकर उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, पंजाब ,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गाय मे लंपि वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। लंपि वायरस का जो चारों तरफ प्रकोप है उसके लक्षण दिल्ली के अंदर भी पिछले कुछ दिनों में पाए गए हैं। अभी तक खास तौर से गोयला डेयरी इलाके में 45 गायों में लक्षण पाए गए हैं रेवला खानपुर इलाके में 40, घुम्मनहेड़ा इलाके में 21और नजफगढ़ इलाके में 16 गाय में लक्षण पाए गए हैं। अभी तक दिल्ली में कुल 173 मामले लंपि वायरस के पाए गए है। लंपि वायरस के लक्षण तेज बुखार आना,आंख और नाक से पानी बहना, शरीर पर दाने होना ये सब लंपि वायरस के लक्षण है। जो इन सभी गायों मे दिख रहे है। लंपि वायरस एक दूसरे को छूने से नही फैल रहा है। ये वायरस मच्छर, मक्खी और गंदगी से फैल रहा है। तभी ये वायरस गायों मे हो रहा है। लेकिन कई लोगों को डर लग रहा है कि इस बीमारी से मनुष्य को भी खतरा हो सकता है सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है लेकिन लंपि वायरस से मनुष्य को कोई खतरा नहीं दिखा रहा है।

Read also:CM केजरीवाल ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की केंद्र और राज्य सरकारों से की अपील

दिल्ली के अंदर जो केस आए हैं इनको लेकर दिल्ली सरकार ने डिपार्टमेंट के साथ बैठक की है। बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिए गए हैं एहतियात के तौर पर दिल्ली में लोगों को फिलहाल कोई डरने की जरूरत नहीं है लेकिन इतिहास बरतना बेहद ज्यादा जरूरी है और डॉक्टर की सलाह से जिस पशु मे लंपि वायरस का लक्षण दिख रहे हैं उन पशुओं को घर के अंदर या फिर गऊशाला मे आइसोलेट किया जाए और बाहर ना निकलने दिया जाए। जिससे बाकी गाय इस बीमारी की चपेट में न आए। दिल्ली में तत्काल इलाज के लिए दो मोबाइल मेटरनिटी वेन बुक की है जो खासतौर पर जिन ग्रामीण क्षेत्रों मे काम करेंगी। 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है सभी टीमें अलग-अलग जगह पर जांच करेंगी। और 4 टीम ऐसी बनाई गई है जो ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक करेंगी। आउटर दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा लेनी हो तो डिपार्टमेंट में संपर्क कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *