देश में हुए आम चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली की सियासत गर्म है। लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर AAP ने BJP को एक बार फिर से निशाने पर लिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जनता का जनादेश महंगाई-बेरोजगारी, अग्निवीर स्कीम के ख़िलाफ आया है और इसके साथ संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए आया है।
Read Also: कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ..कहा, PM मोदी का जादू चल गया
लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजों को लेकर BJP पर हमलावर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ” 2024 का यह लोकसभा चुनाव विषम परिस्थितियों में हुआ। एक तरफ PM Modi, उनका मीडिया तंत्र और पूरी पार्टी ने ‘400 पार’ का नारा दिया और दूसरी तरफ मैंने एक ही नारा दिया ‘जनता कह रही है -तड़ीपार तड़ीपार’। उन्हें (BJP को) केवल 240 सीटें मिलीं। 2019 के नतीजों की तुलना में उन्हें 63 सीटें कम मिलीं। जनता का जनादेश महंगाई-बेरोज़गारी, अग्निवीर स्कीम के ख़िलाफ आया है, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए आया है।”
Read Also: नक्सली मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ पुलिस, जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
गौरतलब है, 4 जून का लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आए थे, जहां दिल्ली में INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी AAP को BJP से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। BJP ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर क्लीन स्वीप कर दिया। जिसके बाद 6 जून को चुनाव परिणाम पर मंथन कर AAP के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि “आज AAP के शीर्ष नेताओं ने सभी विधायकों के साथ चुनाव परिणाम पर चर्चा की। अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा थी लेकिन हमने गंभीर परिस्थितियों में भी एकजुट होकर तानाशाही के ख़िलाफ़ अच्छे से चुनाव लड़ा। मीटिंग में निर्णय हुआ है कि हर Saturday और Sunday सभी विधायक AAP कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और विकास कार्यों पर चर्चा कर तेज़ी लायेंगे। 13 June को दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की जाएगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter