Abbas Ansari : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2022 के नफरती भाषण मामले में पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की दोषसिद्धि बृहस्पतिवार को रद्द कर दी।न्यायमूर्ति समीर जैन ने विशेष सांसद-विधायक अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें उन्हें दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी।मऊ की विशेष अदालत ने भाषण मामले में 31 मई को अब्बास को दोषी ठहराते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी।अब्बास ने अपीलीय अदालत का रुख किया, जिसने पांच जुलाई को उनकी याचिका खारिज कर दी।Abbas Ansari’
Read also- Delhi CM Attacked: दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री पर हमले के बाद हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज
इसके बाद उन्होंने राहत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था।उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाना) और 189 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 171एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना) के तहत सजा सुनाई गई थी। अंसारी पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। भाषण के दौरान मंच पर मौजूद रहे अब्बास के चुनाव एजेंट मंसूर खान को भी इस मामले में दोषी ठहराते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी।Abbas Ansari’
Read also- Kabaddi: गुजरात जायंट्स ने मोहम्मदरेजा को बनाया कप्तान, नई जर्सी भी की लॉन्च
मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक अंसारी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर कथित तौर पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।उन्होंने कथित तौर पर कहा था, “मैंने अखिलेश भैया (पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) से कहा है कि सरकार बनने के बाद, छह महीने तक नौकरशाहों का कोई तबादला या पोस्टिंग नहीं होगी। सभी वहीं रहेंगे जहां वे हैं। पहले हिसाब-किताब होगा, उसके बाद ही तबादले होंगे।”उन्होंने मऊ सीट से 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी।Abbas Ansari’