Abhay Chautala: दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाने लगी है । इसी राज्यसभा सीट को लेकर अभय चौटाला ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। हुड्डा पर जमकर बरसते हुए Abhay Chautala ने हुड्डा को BJP का एजेंट बताया है। अभय चौटाला बहादुरगढ़ के ली फार्म में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखी हैं ।
Read Also: चरखी दादरी: पार्षदों ने प्रदर्शन कर लापता चेयरमैन, विधायक और सांसद को ढूंढने की सरकार से क्यों लगाई गुहार ?
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रधान महासचिव भय चौटाला दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बरसे है। अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार दिया। क्योंकि भूपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था । अभय चौटाला का कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी की मदद करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर Abhay Chautala ने कहा कि अभी तो और भी कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ने वाले हैं।
Read Also:Bangladesh PM:बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंची,PM मोदी के साथ व्यापार समझौते पर होगी बातचीत
करनाल और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की EVM मशीनों की जांच के सवाल पर अभय चौटाला का कहना है कि ईवीएम मशीनों के सिस्टम को चैलेंज हीं किया जा सकता है। अगर चेक करना ही है तो मतदाता को ईवीएम के साथ-साथ मत पेटी में भी वोट डालने की व्यवस्था होनी चाहिए।
वही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के करीब चार महीने पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक परिवार को न्याय नहीं मिला है। Abhay Chautala का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े आरोपियों को सरकार इस मामले में बचाने का काम कर रही है। लेकिन हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है। सीबीआई नफे सिंह राठी के परिवार को जरूर न्याय दिलवाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
