गोहाना (रिपोर्ट- सुनील जिंदल): इनलो नेता अभय सिंह चौटाला बरोदा विधानसभा के पहले व दूसरे चरण में 40 से ज्यादा गांव का दौरा करने के बाद आज से फिर बरोदा हलके के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे के दौरान पहले दिन बरोदा हलके के गांव रिंढ़ाणा में वें पहुंचे जहा ग्रामीण विशाल बाईकों व ट्रैक्टरों के काफिले के साथ ग्रामीण गांव की चौपाल तक अभय चौटाला को ट्रैक्टर पर बिठाकर लेकर पहुंचे।
इस दौरान अभय चौटाला ने मिडिया से बात करते हुए पीपली में हुए किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री पर विवादित बयान देते हुए अनिल विज को कार्टून बता दिया। अभय चौटाला ने कहा आज इतने बड़े पद पर होने के बावजूद अनिल विज सिर्फ मिडिया व अखबारों में सारा दिन अनाब-सनाब बयानबाजी करने के सिवाए कुछ नहीं करते।
पीपली रैली से पहले किसानों पर लाठीचार्ज हुआ वो पूरे देश ने देखा लेकिन अनिल विज ने कहा किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। इससे बड़ी शर्म की और क्या बात हो सकती है । अनिल विज अपने इस बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगे ,दुष्यंत चौटाला व अनिल विज एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
Also Read- घी बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने की कार्रवाई
दुष्यंत चौटाला को सिवाय किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचने के और कोई काम नहीं है। उन्होंने बीजेपी सरकार को लुटेरों का गिरोह बताया और कृषि विधेयक को लेकर कहा कि माँ- बेटा ( दुष्यंत व नैना चौटाला ) भी एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। अभय चौटाला ने कहा इनलो पार्टी 23 सितबर से प्रदेश भर के हर मुख्यालो पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी सरकार उनको रोक कर देख ले।
अभय चौटाला ने कहा बरोदा की जनता देवी लाल के समर्थक है लेकिन दस साल के एक दौरे के दौरान बरोदा की जनता को बहकाकर उनकी वोट को हासिल करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और उस दस साल के दौरान बरोदा की जनता की अनदेखी हुई ,और बरोदा का दस साल में बरोदा हलके का कोई विकास नहीं हुआ ,विकास के काम अगर बरोदा हलके में हुए तो वो ओमप्रकाश चौटाला की सरकार के दौरान हुए थे ,आज तीन अध्यादेश को लेकर देश का किसान चिंता व्यक्त कर रहा है और देश का किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है उनकी पार्टी किसानो के साथ और चौधरी देवी लाल किसानों के सबसे बड़े हितैशी थे ,सरकार अपनी जान बचाने के लिए आज कोई न कोई बहाना ढूंढ रही है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
