Accident: नूंह जिले के गांव धुलावट के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लगने से आठ लोग मारे गए। उनकी मौत तत्काल हुई। एक ने वहीं मर गया। बस में सवार करीब साठ लोगों में से बीस से अधिक बुरी तरह झुलसे हैं। जिसमें बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। रात पौने दो बजे घटना हुई थी।
Read Also: America: अमेरिका ने की भारत की प्रशंसा, कहा भारत जैसे जिंदा लोकतांत्रिक देश बहुत कम हैं
नूंह जिले के गांव धुलावट के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लगने से आठ लोग मारे गए। एक ने अस् पताल में दम तोड़ते ही मौके पर मर गया। बस में सवार करीब साठ लोगों में से बीस से अधिक बुरी तरह झुलसे हैं। जिसमें बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। रात पौने दो बजे घटना हुई थी। बस में चंडीगढ़ और पंजाब के होशियारपुर के निवासी सवार थे। टूरिस्ट कंपनी की बस को सात दिन के लिए बुक कर धार्मिक स्थानों पर दर्शन करने के लिए निकला गया। मथुरा और वृंदावन से चंडीगढ़ जाते समय दुर्घटना हुई।
हादसे में घायल सरोज पुंज, पूनम ने बताया कि रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच बस केएमपी पर धुलावट गांव की सीमा पर पहुंचते ही एक बाइक सवार ने बस के आगे बाइक को लगाकर रुकवाया और बताया कि बस के पिछले भाग में आग लगी हुई है। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग भी आए। जिन्होंने श्रद्धालुओं को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। बस रुकते ही आग पूरी बस को घेर लिया। कुछ लोग गेट और कुछ शीशे तोड़कर भाग गए। पड़ोसियों ने भी सहयोग किया। बस में पीछे बैठे आठ लोग भाग नहीं पाए और जलकर मर गए।
Read Also: Madhya Pradesh: सलकनपुर देवीधाम में लगी भीषण आग, 8 दुकाने जलकर राख
शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी जितेंद्र, डीएसपी मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के शवगृह में आठ शवों को रखा गया। दमकल विभाग की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग तब तक बुझ चुकी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
