हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में 7 सफाई कर्मचारियों की मौत

Delhi-mumbai expressway in nuh, nuh accident, delhi-mumbai expressway accident, delhi-mumbai expressway nuh, accident on delhi-mumbai expressway, horrific road accident in nuh, accident in nuh, haryana nuh accident, road accident, Gurugram News in Hindi, Latest Gurugram News in Hindi, Gurugram Hindi Samachar,Delhi-mumbai expressway in nuh, nuh accident, delhi-mumbai expressway accident, delhi-mumbai expressway nuh, accident on delhi-mumbai expressway, horrific road accident in nuh, accident in nuh, haryana nuh accident, road accident, Gurugram News in Hindi, Latest Gurugram News in Hindi, Gurugram Hindi Samachar,

Accident In Nuh: नूंह जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 7 सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य कर्मचारियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक और सफाईकर्मी ने दम तोड़ दिया। हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई है..Accident In Nuh

Read also-JNU छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी, 28 को आएंगे परिणाम

चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक नूंह के रहने वाले थे।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस, रोड सुरक्षा एजेंसी के वाहन और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं।

Read Also: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय समुदाय ने लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

हादसे की भयावहता ऐसी थी कि आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। कई शवों के टुकड़े अलग-अलग हो गए घटना इतनी भयावह थी कि इसकी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लोग इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग भी उठाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *