Rajasthan: हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे अधिकारी की मौत, बाहर निकाले गए 14 अधिकारी

Rajasthan: Officer trapped in Hindustan Copper mine dies, 14 officers pulled out, Khetri, hindustan copper, kolihan mine, neem police station, rescue operation, shishram hospital, jaipur., Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, #kheti, #copper, #kolihan, #HindustanCopper, #jaipur, #shishram, #BreakingNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Accident News: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे की बुधवार को राजस्थान के नीमका थाना में एक खदान में लिफ्ट गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि खदान में फंसे 14 लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में भेजा गया है।

Read Also: SC: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई

एडीजी अनिल पालीवाल ने कहा कि रेस्क्यू टीम ने मुख्य सतर्कता अधिकारी पांडे का शव खदान से बरामद कर लिया है। 15 कर्मियों की एक टीम निरीक्षण के लिए खदान में उतरी थी और लौटते समय लिफ्ट का तार टूट गया, जिससे लिफ्ट नीचे गिर गई। और वे करीब 1,875 फीट की गहराई में फंस गए। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने बुधवार को कई राउंड में कर्मचारियों को बचाया। खदान के निरीक्षण के लिए कोलकाता से विजिलेंस टीम आई थी। निरीक्षण के दौरान उसके साथ लोकल यूनिट के कर्मचारी भी मौजूद थे।

Read Also: Manipur: इंफाल में स्कूली बच्चों ने खुद की बनाई हैंड मेड चीजों की लगाई प्रदर्शनी

दरअसल, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात लगभग 1800 फीट गहराई में 15 लोग फंस गए थे। जब सभी अधिकारी खदान में विजिलेंस कार्य पूरा करके वापस लौट रहे थे, लिफ्ट का रस्सा अचानक टूट गया, जिससे सभी लोग उसमें फंस गए। इसके बाद से उन्हें बाहर निकालने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। करीब पंद्रह घंटे बाद चौदह लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *