Accident News: आज यानी बुधवार 19 फरवरी की सुबह साढ़े चार बजे शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर प्रयागराज कुंभ से वापस दिल्ली जा रहे कार सवार की गाड़ी माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।
Read Also: कश्मीर में पड़ सकता है ‘सूखा’, जनवरी और फरवरी में रिकॉर्ड 80 फीसदी बारिश की कमी
पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है और मृतकों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान कुणाल, रंजीत और प्रेमलता कुमारी के रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान माधव, रूपा देवी और रीता देवी के रुप में हुई है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter