चंडीगढ़। (रिपोर्ट- अनिल गाबा) एसईटी द्वारा लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब से संबंधित मामले में की गई टिप्पणियों को लेकर कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की जांच को लेकर बनी एसईटी द्वारा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसईटी के अध्यक्ष टी सी गुप्ता ने जो गृह विभाग से संबंधित टिप्पणियां की हैं उसकी डिपार्टमेंटल जांच के लिए एडीपीजी कला राम चंद्रन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। जो दो महीनों में अपनी रिपोर्ट देगी।
आपको बता दें, गृह विभाग से संबंधित टिप्पणियों की डिपार्टमेंटल जांच के लिए एडीपीजी कला राम चंद्रन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी में डीआईजी शशांक अनंत और एसपी हिमांशु गर्ग शामिल हैं। वहीं इसके दूसरी ओर अनिल विज ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में हुए शराब घोटाला मामले में सरकार ने आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी और आईपीएस अधिकारी प्रतीक्षा गोदारा से स्पष्टीकरण मांगा है। इस दोनों ही अधिकारियों को जल्द ही सरकार के सामने अपना पक्ष रखना होगा, क्योंकि शराब घोटाले की जांच के लिए बनाई गई एसईटी ने इन दोनों अधिकारियों पर सवाल खड़े किए थे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भले ही कह दिया है कि लॉकडाउन के दौरान राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। मगर एसईटी द्वारा लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के मामले में गृह विभाग से संबंधित की गई टिप्पणियों में आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसके अलावा बताया कि अब हरियाणा में वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं होगा । उन्होंने बताया कि हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी और वहीं शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

