(आकाश शर्मा)- BOLLYWOOD BREAKING- ‘चंद्रमुखी 2′ से अभिनेत्री कंगना रनौत का पहला लुक सामने आ गया है। कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी फिल्म के कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है।
कैसा है लुक
दरअसल, चंद्रमुखी 2 को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत मीडिया के सुर्खियों में है। इसलिए फिल्म की अभिनेत्री कंगना के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अब इस पोस्टर में कंगना रनौत का ट्रेडिशनल लुक नजर आ रहा है। ढेर सारे गहनों से सजी एक हरे रंग की साड़ी वायरल हो रही है। इसके साथ ही इस पोस्टर में उनका पोज और लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे है।
फिल्म की कहानी क्या है?
हम आपको बता दे कि ”चंद्रमुखी 2” ब्लॉकबस्टर तमिल कॉमेडी फिल्म ”चंद्रमुखी” का सीक्वल है। फिल्म में कंगना को राजा के दरबार में नर्तकी के रूप में दिखेंगी, जो अपनी सुंदरता के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध थी। इस फिल्म में कंगना के साथ राघव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Read also-प्रो पंजा लीग: मुंबई मसल तालिका में टॉप पर, रोहतक राउडीज़ ने भी जीत दर्ज की
The beauty ✨ & the pose 😌 that effortlessly steals our attention! 🤩 Presenting the enviable, commanding & gorgeous 1st look of #KanganaRanaut as Chandramukhi 👑💃 from #Chandramukhi2 🗝️
Releasing this GANESH CHATURTHI in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada! 🤗
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 5, 2023
लाइका प्रोडक्शंस ने कंगना का लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”आकर्षक खूबसूरती और पोज! पेश है चंद्रमुखी 2 में चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का आकर्षक, शानदार और खूबसूरत फर्स्ट लुक। यह फिल्म इस गणेश चतुर्थी पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी!’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

