अडाणी समूह का दावा- बाहरी कर्ज पर निर्भरता के बिना भी बढोतरी संभव

Adani Group: Adani Group claims – growth is possible even without dependence on external debt, Adani row, adani news, gautam adani, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News, Adani dispute, Adani News, Gautam Adani, #AdaniGroup, #Adani, #adanipower, #GautamAdani, #LatestNews

Adani Group: अरबपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को अपने नकदी भंडार और मुनाफे की जानकारी दी जो ऋण दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ वृद्धि योजनाओं को पूरा करने के लिए काफी है। साथ ही इसने निवेशकों को भरोसा दिया है कि संस्थापक के खिलाफ अमेरिकी रिश्वतखोरी के अभियोग के बावजूद कारोबार सामान्य रूप से जारी है।

Read Also: सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ निकाली रैली

बंदरगाहों से लेकर ऊर्जा तक का कारोबार करने वाले समूह ने निवेशकों के सामने एक प्रस्तुतिकरण में 55,024 करोड़ रुपये की नकदी शेष राशि होने की जानकारी दी जो अगले 28 महीनों के लिए दीर्घावधि ऋण चुकाने से ज्यादा है। अब इसकी कुल संपत्ति निर्माण में इसका योगदान करीब दो तिहाई है, जो पांच साल पहले की तुलना में काफी अलग है। समूह ने पिछले छह महीनों में करीब 75,227 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि कुल कर्ज में केवल 16,882 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। निवेशकों के साथ एक ‘नोट’ भी साझा किया गया, साथ ही ये प्रस्तुतियां भी दी गईं।

कंपनी के संस्थापक चेयरमैन गौतम अडाणी और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अदालत में सौर ऊर्जा ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारी को रिश्वत देने के आरोपों के बीच ये विवरण साझा किया गया है। समूह की नगदी स्थिति को रेखांकित करते हुए ‘नोट’ में कहा गया, अडाणी समूह की कंपनियों के पास कम से कम 12 महीनों के लिए सभी ऋण सेवा जरूरतों को पूरा करने के वास्ते पर्याप्त नगदी है। 30 सितंबर 2024 तक अडाणी की कंपनियों के पास 53,024 करोड़ रुपये की नकदी थी, जो इसके कुल सकल ऋण बकाया का 21 प्रतिशत के करीब है।

इसमें कहा गया कि ये राशि अगले 28 महीनों की ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। समूह ने अगले 10 सालों में कंपनियों में आठ लाख करोड़ रुपये (100 अरब अमेरिकी डॉलर) से अधिक निवेश करने की योजना की घोषणा की है। पिछले 12 महीनों में परिचालन से नगदी प्रवाह (एफएफओ) या नकद लाभ 58,908 करोड़ रुपये रहा और पिछले पांच वर्षों से इसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो रही है। इसके आधार पर कोई वृद्धि न होने की स्थिति में भी समूह अगले 10 सालों में अपने आंतरिक नकदी स्रोतों से केवल 5.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर पाएगा जिससे बाहरी कर्ज पर निर्भरता बहुत कम रह जाएगी।

प्रस्तुतिकरण के अन्य मुख्य बिंदुओं में पिछले 12 महीनों की कर पूर्व आय (ब्याज कर और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) शामिल हैं जिसके बारे में कंपनी ने कहा कि ये अत्यधिक स्थिर है….ये 17 प्रतिशत बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये हो गई। साथ ही, मौजूदा सालाना नकदी प्रवाह अकेले ही तीन वर्षों में पूरे ऋण का भुगतान कर सकता है। सकल संपत्ति/निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में केवल 16,882 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। परिसंपत्ति आधार अब बढ़कर 5.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। समूह कंपनियों की ‘रेटिंग’ (साख) में सुधार से उधार लेने की औसत लागत 8.2 प्रतिशत के साथ पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है। अडाणी समूह का घरेलू बैंकों से दीर्घकालिक ऋण 94,400 करोड़ रुपये है। इसके मुकाबले 53,024 करोड़ रुपये की नकदी शेष थी जिसमें से अधिकतर भारतीय बैंकों के पास जमा थी।

Read Also: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा 27 नवंबर तक के लिए स्थगित

वैश्विक बैंकों से उधारी कुल ऋण का 27 प्रतिशत है। निवेशकों के सामने अडाणी समूह की प्रस्तुति ऐसे समय में आई है, जब समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ अमेरिका में 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कथित रिश्वतखोरी की साजिश रचने का हिस्सा होने के आरोप में अभियोग लगाए जाने के बाद विदेशों से धन जुटाने की इसकी क्षमता पर संदेह जताया जा रहा है। कुछ वैश्विक बैंक और वित्तीय संस्थान कथित तौर पर समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं। साख निर्धारित करने वाली एसएंडपी रेटिंग्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिकी अभियोजकों के अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी पर आरोप लगाए जाने से इस समूह के संचालन के तौर-तरीकों पर नए सिरे से सवाल उठ सकते हैं और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। एसएंडपी रेटिंग्स ने कहा, आरोपों से समूह के संचालन के तौर-तरीकों पर नए सिरे से सवाल उठ सकते हैं और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। हम मौजूदा ऋणदाताओं से कमजोर वित्त पोषण या चिंताओं के किसी भी संकेत पर नजर रखेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *