सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ निकाली रैली

America: Indian Americans in Silicon Valley held a rally against the attacks on Hindus in Canada and Bangladesh, Indian americans, silicon valley, solidarity rally for hindus, canada, bangladesh, violence against hindu, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, #IndianAmericans, #indian, #america, #siliconvalley, #hindu, #canada, #violenceprevention, #WorldNews

America: सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता रैली निकाली। मिलपिटास सिटी हॉल में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हुए समुदाय के प्रमुख नेताओं ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों कि निंदा की।

Read Also: पहचान छुपाने के लिए आरोपी बना तांत्रिक, 12 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय अमेरिकयों ने कनाडाई और बांग्लादेश सरकारों को हिंदू अल्पसंख्यक आबादी की सुरक्षा के लिए जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया। एक भारतीय अमेरिकी ने कहा, हम यहां खालिस्तानियों के खिलाफ विरोध करने के लिए आए हैं जो मंदिरों पर हमला कर रहे हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले भी कर रहे हैं।

Read Also: किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित पैनल ने अंतरिम रिपोर्ट की दाखिल

प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों के हमले का भी विरोध किया। निकाली में शामिल लोगों ने खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो, कनाडाई-हिंदुओं की रक्षा करो, इस्लामिक आतंकवाद बंद करो, बांग्लादेशी-हिंदुओं की रक्षा करो” के नारे लगाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *