(अजय पाल): अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने अपने आवास पर ‘राम ज्योति’ जलाई। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उतसाह का माहौल है।पीएम मोदी ने दीए जलाए। सोशल मीडिया में पीएम मोदी के ये खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर परिसर में आए मेहमानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राम ज्योति की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा रामज्योति. इससे पहले सोमवार सुबह पीएम मोदी अयोध्या नगरी में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए.
पीएम मोदी ने लोगों से कहा, “अयोध्या धाम में आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम!
आपको बता दें कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या नगरी में 2.7 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. राम मंदिर वास्तुशिल्प कौशल का अद्भुत नमूना है. जिसकी ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 235 फीट और लंबाई 360 फीट है।
अब राम लला अपने गर्भगृह में विराजमान है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान के आंखों में बंधी पट्टी को खोला गया. प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बाद रामलला को आयना दिखाया और भगवान को भोग लगाया गया.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

