दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण चुनावी घोषणा की है। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के बाद अब उन्होंने “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारों में ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं BJP और कांग्रेस उनकी इन घोषणाओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए हमला बोलने में लगी हुई है।
Read Also: Sports: मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली करारी हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” का ऐलान कर कहा कि इस योजना का उद्देश्य उन पुजारियों और ग्रंथियों को आर्थिक मदद देना है, जो समाज की परंपराओं और संस्कारों को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सरकार ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए इस तरह की योजना बनाई है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि पुजारी और ग्रंथी हमारे सुख-दुख के साथी हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति पर कभी ध्यान नहीं दिया गया, पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह योजना उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए है। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार यानी कल से शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से इसकी नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद AAP के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों में नामांकन कराएंगे। उन्होंने आगे कहा मैं BJP और कांग्रेस से आग्रह करता हूं कि वे इस योजना में बाधा न डालें। यह पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान का सवाल है। इसे रोकना पाप होगा और भगवान भी इससे नाराज होंगे।
केजरीवाल ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने स्कूलों को बेहतर किया, सुविधाओं में इजाफा किया और महिलाओं के लिए बस यात्रा भी मुफ्त की है। अब पहली बार पुजारियों और ग्रंथियों को आर्थिक सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अन्य राज्य सरकारें भी इस योजना से प्रेरित होकर इसे अपने राज्यों में लागू करेंगी। चुनाव से पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की यह नई घोषणा बड़ा मुद्दा गई है। BJP और कांग्रेस इसे लेकर AAP पर निशाना साध रही हैं।
Read Also: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, Control Room से पुलिस रखेगी निगरानी
कांग्रेस ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले आप दिल्ली के इमामों की सैलरी तो दे दीजिए, जिन्हें 17 महीनों से सैलरी नहीं मिली और पिछले 6 महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और आपके दरवाजे पर भी गुहार लगाने आ रहे हैं। आप न तो उनसे मिल रहे हैं और न ही उन्हें उनकी सैलरी दे रहे हैं। आपके झूठे वादों से दिल्ली की जनता त्रस्त हो चुकी है।
दिल्ली BJP ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केजरीवाल का पुराना वीडियो पोस्ट कर लिखा कि “गजब के फ्रॉड हैं AAP, पहले किया पुजारियों का अपमान अब झूठे चुनावी वादों से कर रहे हैं उन्हें ठगने का काम।” इससे पहले एक पोस्ट कर BJP ने लिखा कि “महाभ्रष्ट और महाठग केजरीवाल ने झूठे वादों और फ्री की रेवड़ियों से दिल्ली को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। जलभराव, टूटी सड़कें, और गड्ढों में फंसी दिल्ली को देखकर भी इस निकम्मे को शर्म नहीं आती। सत्ता के भूखे इस धोखेबाज़ ने न पंजाब में वादे पूरे किए, न दिल्ली में करेगा। जनता अब इसके झूठ से तंग आ चुकी है!”