देश की राजधानी दिल्ली में BJP सरकार बनने के बाद सभी मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं। राजधानी में प्रदूषण का मुद्दा बीते कई सालों से चर्चाओं में है और कई प्रयासों के बावजूद भी पिछली AAP की सरकार इसे कंट्रोल नहीं कर सकी। वहीं अब दिल्ली में बनी नई सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि,”31 मार्च के बाद दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।”
Read Also: हिमस्खलन हादसा: उत्तराखंड CM पुष्कर धामी बोले- फंसे हुए 7 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
आपको बता दें, दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को लेकर BJP सरकार ने बड़ी घोषणा की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि, “राजधानी में 31 मार्च के बाद पेट्रोल पंपों पर 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंपों पर ऐसे गैजेट लगाए जा रहे हैं जो ऐसे वाहनों की पहचान करेंगे और पेट्रोल पंप मालिकों को भी सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वो ऐसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल ना दें।
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के मुद्दे को लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को पर्यावरण विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी के साथ बैठक के बाद ये भी कहा कि एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो 15 साल पुराने वाहनों की पहचान कर उन्हें दिल्ली से बाहर करेगी और इन पुराने वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री होगी।
