Doctors Strike: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद हड़ताल खत्म कर दी है।दिल्ली एम्स के डॉक्टर कोलकाता रेप और मर्डर केस के विरोध में 11 दिन से हड़ताल पर बैठे थे।सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि दोबारा काम पर लौटने के बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी कर हड़ताल वापस लेने की जानकारी दी है।डॉक्टर संघों ने 12 अगस्त को ओपीडी सेवाओं को रोककर देशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया था।
Read Also: सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में छाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़
जघन्य अपराध से दहला कोलकाता – मंगलवार 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में बलात्कार और हत्या मामले का संज्ञान लिया और डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए 10 सदस्यों वाली नेशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) का गठन किया। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने डॉक्टरों को धरना खत्म करने को कहा था। प्रदर्शनकारी डॉक्टर केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैें। साथ ही नाराज डॉक्टरों का ये भी कहना है इस मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कही ये बात – आपको बता दे कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल के दौरान दिल्ली में इमरजेंसी सेवाएं जारी थी।डॉक्टर्स ने हड़ताल के दौरान कहा था कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे इमरजेंसी सेवा को भी बंद कर सकते है।कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर की कथित रेप और हत्या के बाद से देशभर में लोगों का आक्रोश देखने को मिला ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter