Ahmedabad News: मोटर वाहन घटक विनिर्माण कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का गुरुवार 12 जून को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 53 साल के थे। जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान गुरुवार रात मुंबई के खार में करिश्मा कपूर के घर के बाहर दिखे। दोनों करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर के निधन के बाद उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। Ahmedabad News
Read Also: Air India ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर बनाए हेल्प सेंटर
बता दें, अभिनेत्री करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 2003 शादी की थी, जिसके बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। उनके दो बच्चे हैं। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, बेहद दुख के साथ हम अपने चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक संजय कपूर के 12 जून 2025 को ब्रिटेन के इंग्लैंड में निधन होने की सूचना देते हैं। इसमें कहा गया, संजय कपूर एक दूरदर्शी नेता और दयालु व्यक्ति थे, जिनके मार्गदर्शन ने सोना कॉमस्टार की सफलता को आकार दिया।
Read Also: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, हादसे में एकमात्र जिंदा बचे यात्री से अस्पताल में की मुलाकात
संजय कपूर ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भारतीय उद्योग परिसंघ की मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष भी रहे थे। कंपनी ने एक बयान में कहा, हम अपने ग्राहकों, व्यावसायिक भागीदारों, कर्मचारियों और शेयरधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनकी विरासत का सम्मान करते हुए अपने संचालन और भविष्य की योजनाओं को पहले की तरह जारी रखेंगे।