Air India ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर बनाए हेल्प सेंटर

Air India: Air India has set up help centers at Ahmedabad, Mumbai, Delhi and London Gatwick Airport, Plane Crash,Air India Plane Crash,Plane Crash News,Air India News,Air India Plane Crash News,Ahmedabad Plane Crash Live,Air india Plane Crash Live,Plane crash near Ahmedabad airport,Plane Crash in Ahmedabad,Gujarat Plane Crash,Passenger Plane Crash in Ahmedabad- #planecrash, #LatestNews, #AirIndia, #airport, #ahmedabadairport, #GujaratiNews, #passenger, #plane

Air India: एयरलाइन ने शुक्रवार यानी की आज 13 जून को बताया कि अहमदाबाद में विमान हादसे के पीड़ितों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए एयर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर बनाए हैं।  Air India: 

Read Also: इजराइल ने ईरान के ‘परमाणु खतरे’ के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ शुरू किया 

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि ये हेल्प सेंटर पीड़ित परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद की यात्रा की सुविधा दे रहे हैं। लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 विमान गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 265 लोगों का मौत हो गई।

Read Also: 5 MBBS छात्र, 1 पीजी रेजिडेंट डॉक्टर संग सुपरस्पेशलिस्ट की पत्नी की मौत

एयरलाइन ने बयान में बताया कि फ्लाइट नंबर-AI171 में सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखने और सहायता के लिए चार एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा एयरलाइन ने हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है। भारत के लोग अब 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं। विदेशी नागरिकों के लिए +918062779200 नंबर जारी किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *