Ahmedabad: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से पीएम मोदी की अहम मुलाक़ात, दोनों देशों ने किए महत्वपूर्ण समझौते

Ahmedabad:

Ahmedabad: जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ भारत दौरे पर है। अहमदाबाद में पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने संयुक्त रूप से इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने तिरंगे रंग की पतंगें उड़ाईं, साथ ही भगवान हनुमान वाली पतंग भी उड़ाई, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनी।इससे पहले, दोनों नेताओं ने सबर्मती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। चांसलर मर्ज़ ने आश्रम की विजिटर्स बुक पर भी हस्ताक्षर किए। यह दौरा भारत-जर्मनी के 75 साल के डिप्लोमैटिक संबंधों और 25 साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जश्न के बीच हो रहा है। Ahmedabad

Read Also: Rajasthan: केंद्रीय बजट परामर्श बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रखी राज्य की प्रमुख विकासात्मक एवं वित्तीय प्राथमिकताएं

बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए,इनमें क्रिटिकल मिनरल्स और सेमीकंडक्टर पर इंटेंट एग्रीमेंट ,डिफेंस इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन पर डिक्लेरेशन ऑफ इंटेंट, माइग्रेशन, स्किल्स और हेल्थकेयर सेक्टर में टैलेंट मोबिलिटी को बढ़ावा देने,रिन्यूएबल एनर्जी,  टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी में गहरा सहयोग ,भारतीयों के लिए वीजा-फ्री ट्रांजिट सुविधा की घोषणा की गयी है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को 50 बिलियन डॉलर के पार पहुंचने पर संतोष जताया और इसे और मजबूत करने पर जोर दिया।पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी दुनिया की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, और इनका साथ मिलकर मजबूत पार्टनरशिप बना सकता है।चांसलर मर्ज़ ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों महत्वपूर्ण बताया और सिक्योरिटी टाइज को और गहरा करने की बात कही।Ahmedabad

Read Also: Rajasthan: केंद्रीय बजट परामर्श बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रखी राज्य की प्रमुख विकासात्मक एवं वित्तीय प्राथमिकताएं

जर्मन चांसलर का भारत दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब वैश्विक उथल-पुथल का दौर है। दोनों देश अपने दीर्घकालीन रिश्तो को मजबूती देने के साथ-साथ बदले वैश्विक घटनाक्रम पर भी नज़र बनाए हुए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए अहम जानकारी दी हैबहरहाल जर्मनी के चांसलर की यह यात्रा न सिर्फ डिप्लोमैसी के लिहाज से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि भारत की ‘कल्चरल डिप्लोमेसी’ का भी शानदार उदाहरण है। Ahmedab

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *