कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विडियो जारी किया है जिसमें एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया ने सभी सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सभी को टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होगा जिसके बाद ही एसएमएस के माध्यम लोगो को बताया जाएगा कि टीका कहां और किस समय लगवाना होगा ।
गुलेरिया ने बताया देश में कभी भी वैक्सीन को अंतिम मंजूरी मिल सकती है । अंतिम मंजूरी मिलने के साथ ही चरणों में पहले उन लोगो को टीका लगाया जाएगा जिनका रिस्क फैक्टर ज्यादा होगा ।
पहले चरण में हेल्थ वर्कर्र और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और दूसरे चरण में 50 से ज्यादा उम्र के लोगो को शामिल किया जाएगा जिनमें महामारी के लक्षण रहें हो । गौरतलब है कि वैक्सीन लगवाना स्वैच्छिक होगा यानि आपकी इच्छा होगी तभी आपको लगाया जाएगा लेकिन फिर भी गुलेरिया ने कहा है कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरुर लगवाएं ।
ALSO READ- Covishield-Covaxin को मिली मंजूरी, DCGI ने लगाई मुहर
सुरक्षा के सवाल पर गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन थोड़ी जल्दी में जरुर लाई गई है लेकिन यह जब तक लोगो तक नही पहुंचाई जाएगी जब तक की सरकार पुरी तरह से आश्वश्त नही हो जाती कि वैक्सीन सुरक्षित है कि नही, उसके लिए जो भी जरुरी मानदंड होंगे सरकार उसे पूरा करने के बाद ही वैक्सीन लोगो तक पहुंचाएगी ।
गौरतलब है कि सरकार ने दो वैक्सीन के इमरजंसी इस्तेमाल के लिए इजाजत दे दी है जिसकी घोषणा DCGI ने कर बताया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
इसके अलावा आपको वैक्सीन के लिए अपनी कोई भी आईडी रजिस्ट्रेशन के वक्त लगानी होगी जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, बैंक कार्ड, पेंशन कार्ड, बैंक की ओर से जारी की गई पासबुक, पहचान पत्र या वोटर आईडी शामिल है । एक ही डाॅक्यूमेंट का इस्तेमाल पूरी प्रक्रिया में किया जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
