राजस्थान में क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, तीन लोगों की हुई मौत

Rajasthan aircraft crash,राजस्थान में क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21.

Rajasthan aircraft crash:राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बहुत बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिरा। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे।
एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के MiG 21 विमान ने आज सुबह नियमित परिक्षण उड़ान भरी थी। तभी ये दुर्घटना हो गई। दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी गई है।

इससे पहले जुलाई 2022 में राजस्थान के बाड़मेर के पास एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान मिग21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हादसे में भारती वायु सेना IAF के दो पायलट शहीद हो गए थे।

Read also:-कर्नाटक चुनाव में ECI ने जारी किया आदेश,राजनीतिक दल बिना मंजूरी के नहीं छपवा सकेंगे विज्ञापन

अभिनंद ने भी किया था इस विमान का इस्तेमाल
2019 फरवरी में बालाकोट स्ट्राइक के एक दिन बाद जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। उस समय वह यही विमान उड़ा रहे थे।          rajasthan aircraft crash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *