Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस में केबिन क्रू की कमी के कारण 80 से ज्यादा उड़ानें हुईं रद्द

Air India Express: More than 80 flights of Air India Express cancelled, Air india express, air india express cancels flights, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News-youtube-facebook-twitter-google-amazon, #airport, #AirIndia, #AirIndiaExpress, #delhi, #bengaluru, #flights, totaltv live, total news in hindi

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन में कथित मिस मैनेजमेंट के विरोध में 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में एयरलाइन के क्रू मेंबर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं।

Read Also: Aadhar card: अगर अभी तक नहीं किया आधार कार्ड अपडेट तो जल्द कर लें, नहीं तो…

किस वजह से उड़ानें हुईं रद्द?- दरअसल, पिछले कुछ समय से एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट के मर्जर की वजह से एयरलाइन के क्रू मेंबर गुस्से में हैं। एआईएक्स को एयर एशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार यानी आज 8 मई को कम स्टाफ की वजह से करीब 300 केबिन क्रू छुट्टी पर चले गए हैं। इस वजह से कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरू समेत “कई उड़ानें” रद्द कर दी गईं।


केबिन क्रू के गुस्से की वजह- बता दें, पिछले महीने के आखिर में एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक सेक्शन की नुमाइंदगी करने वाली यूनियन ने आरोप लगाया कि एयरलाइन मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं किया जा रहा है और स्टाफ के साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहा है। कई लोगों ने बुधवार 8 मई को सोशल मीडिया पर उड़ानें अचानक रद्द होने की शिकायत की।

Read Also: Toy Export: देश से खिलौना निर्यात में मामूली गिरावट, सरकार से मदद मांग रही इंडस्ट्री

रीशेड्यूल या रिफंड का विकल्प- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक शख्स की ओर से की गई पोस्ट में माफी मांगी थी। एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट में कहा, हमारी सर्विस रिकवरी प्रोसेस के तहत आप या तो अगले सात दिनों के भीतर उड़ान को रीशेड्यूल करने का ऑप्शन चुन सकते हैं या हमारे चैटबॉट टिया में फुल रिफंड की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *