एअर इंडिया की दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ी पहल, 60 घरेलू उड़ानें टी2 पर स्थानांतरित

Air India: Air India's major initiative at Delhi airport, 60 domestic flights shifted to T2

Air India: एअर इंडिया 26 अक्टूबर से 60 दैनिक घरेलू उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 (टी2) पर स्थानांतरित करेगी और एअर इंडिया एक्सप्रेस अपनी सभी घरेलू सेवाओं को टी1 पर स्थानांतरित करेगी। एअर इंडिया ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए चल रही गतिविधियों के कारण ये समायोजन जरूरी हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप टी3 पर घरेलू उड़ानों की क्षमता कम हो गई है। Air India

Read Also: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक, जानें क्या है वजह?

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसमें तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 हैं। पुनर्निर्मित टी2, 26 अक्टूबर को फिर से खुलने वाला है। विज्ञप्ति में कहा गया, “एअर इंडिया दिल्ली से प्रतिदिन प्रस्थान करने वाली अपनी 180 घरेलू उड़ानों में से 60 को उन्नत टर्मिनल 2 पर स्थानांतरित करेगी। इसके साथ ही, एअर इंडिया एक्सप्रेस अपने सभी घरेलू परिचालनों को नवनिर्मित और उन्नत टर्मिनल 1 (टी1) पर स्थानांतरित करेगी। विमानन कंपनी के अनुसार, टर्मिनल विस्तार कार्य से टी3 पर घरेलू क्षमता कम हो जाएगी, जिससे एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के कुछ घरेलू परिचालनों को 26 अक्टूबर से स्थानांतरित करना जरूरी हो जाएगा।  Air India

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *