Air India suspends Tel Aviv flights: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें 8 अगस्त तक निलंबित करने की घोषणा की।टाटा समूह के स्वामित्व वाली एय़र इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है।एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, “मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए हमने आठ अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।”
Read also-Big Boss OTT 3: फिनाले से पहले हुई बड़ी उलट-फेर, अब कौन होगा विनर ?
एयर इंडिया ने ये भी कहा कि इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता मुहैया करा रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इज़राइल और हमास सहित कई अलग-अलग समूहों के बीच संघर्ष के बीच मध्य पूर्व में तनाव बरकरार है।एयरलाइन ने कहा, ‘हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता मुहैया करा रहे हैं. इसमें फ्लाइट्स री-शेड्यूल और कैंसिलेशन पर एक बार की छूट शामिल है.’
Read also-Sawan Shivratri 2024: देशभर में सावन शिवरात्रि की धूम, शिवालयों में उमड़े शिवभक्त
ईरान ने इजरायल को दी हमले की धमकी- प्राप्त जानकारी के अनुसार हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में मौत के बाद ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी है। ईरान के चेतावनी के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं, पिछले साल 7 अक्टूबर से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है।
